गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छता ही सेवा 2024 इस वर्ष, ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ के विषय के साथ मनाया जा रहा है। एसएचएस 2024 का उद्देश्य स्वच्छता, मेगा स्वच्छता अभियान और गंदे और कठिन कचरा स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई के लिए बड़े पैमाने पर वकालत और नागरिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करना, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के योगदान को मान्यता देना, पिछले दशक में उपलब्धियों का जश्न मनाना और भारत में स्वच्छता और टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन के भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10 वीं वर्षगांठ भी है, जिसने अभियान को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। प्रमुख गतिविधियाँ स्वच्छता की भागीदारी सम्पूर्ण स्वच्छता सफाई सुरक्षा शिविरआवश्यक तैयारी अपशिष्ट हटाने और सौंदर्यीकरण के लिए साइटों को पहचानें और तैयार करने का कार्य योजना के लिए स्थानीय व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक समूहों को शामिल करना । सफाई उपकरण, सुरक्षा गियर और नवीनीकरण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कार्य।अपशिष्ट संग्रह, परिवहन और निपटान के लिए योजना किसी भी परिस्थिति में एसएचएस गतिविधियों से कचरा बिंदुओं का निर्माण नहीं होना चाहिए।स्कूलों, युवा क्लबों और स्थानीय संगठनों से स्वयंसेवकों की भर्ती और प्रशिक्षण का कार्य।
अपशिष्ट प्रसंस्करण स्थलों के चारों ओर प्राकृतिक बाड़ स्थापित करना। प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्टार्टअप और रीसाइक्लिंग सुविधाओं से जुडने की कार्यवाही।व्यापक भागीदारी के लिए सरकारी विभागों, पर्यटन निकायों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना। स्थानीय निकायों द्वारा विभिन्न सामाजिक योजनाओं के साथ लाभान्वित करने के लिए सामाजिक कल्याण लिंकेज और स्वच्छता कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों का पंजीकरण निम्नलिखित कल्याणकारी एवं सामाजिक योजनाओं में किया जाना हैं जो इस प्रकार से है, कल्याण का क्षेत्र योजना का नाम फ्लैट आदि प्रधानमन्त्री आवास योजना (PMJAY)
गृहस्थी नल नाता कायाकल्प ओर शहरी के लिए अटल मिशन परिवर्तन, (अमृत) जल जीवन मिशन (जेजेएम), कोई भी राज्य योजना,शौचालय स्वच्छ भारत मिशन, विद्युतधारा पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), एलपीजी पीएम उज्जवला योजना , स्वास्थ्य कार्ड – स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा पीएम जैन आरोग्य योजना (पीएम-जय)
प्रतिरक्षण मिशन इन्द्रधनुष क्रेडिट एक्सेस स्वच्छ उद्यमी योजना (सुई) एवं एएमपी, बैंक फाइनेसिंग लिंकेज बैंकिंग पीएम जन धन योजना वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाए, आधार कार्ड- आवश्यक स्वास्थ्य उपायः- स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवा प्रदाताओं के साथ योजना, जिला अधिकारियों को स्वास्थ्य शिविरों का समर्थन करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पतालों, क्लीनिकों और चिकित्सा संघों के साथ सहयोग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये साझेदारी स्वच्छता कर्मचारियों के लिए आवश्यक चिकित्सा सेवाएं, स्क्रीनिंग और उपचार प्रदान करेगी।नगर निगम गोरखपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है, जिसके अन्तर्गत नौका विहार पर्यटक स्थल पर प्लॉक-रन एवं साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जनसहभागिता के आधार पर विभिन्न समुदायों के सदस्य शामिल हो रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत चरगावा में सफाई सुरक्षा मित्र शिविर एवं भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सफाई सुरक्षा मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं योजनाओ का लाभ दिये जाने हेतु शिविर की व्यवस्था की गयी है, साथ ही सफाई सुरक्षा मित्रो के सम्मान में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आज स्वतन्त्रदेव सिंह मंत्री जलशक्ति विभाग द्वारा नौका विहार पर प्लॉक-रन के कार्यक्रम के द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित जनता, विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ता एव नगर निगम के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा स्थल पर प्लॉक-रन का कार्य करते हुए स्थल को कचरा मुक्त किया गया और जनता को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्व रहने के लिए हस्ताक्षर अभियान में मंत्री एवं सभी गणमान्य लोगो के द्वारा हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर किया गया। महापौर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओ एव जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए महानगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री द्वारा उपस्थित सभी लोगो के सहयोग से एक विशाल मानव श्रृखंला बनाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम स्थल पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त संतोष मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश कुमार, डा विनय पाण्डेय, एवं नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयो के साथ ही एनडीआरएफ और पीएसी के जवान तथा एनसीसी के कैडट उपस्थित रह कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। इसके अतिरिक्त श्री विश्वकर्मा जयन्ती पर नगर निगम गोरखपुर के जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग स्टोर, वाहन स्टोर पर जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में पूजा आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही साथ आज ही चरगावा में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई मित्रो के लिए चिकित्सा शिविर के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओ से जोडने के लिए शिविर के आयोजन के साथ ही सफाई मित्रो के सम्मान में सह-भोज का आयोजन किया गया।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन