डीएम की अध्यक्षता में ’’मगहर महोत्सव’’ आयोजन की बनी कार्ययोजना

मगहर महोत्सव समिति द्वारा ’’कबीर मगहर महोत्सव’’ करने का लिया गया निर्णय

महोत्सव का आयोजन 28 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मगहर महोत्सव-2024 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तीसरी बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में इस बार मगहर महोत्सव का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित मगहर महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा विचारोपरान्त सर्वसम्मति के साथ मगहर महोत्सव का नाम इस वर्ष, 2024 से संत ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ किये जाने का निर्णया लिया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का दैनिक मिनट-टू-मिनट रूपरेखा आगामी सम्भावित बैठक दिनांक 09 जनवरी से पहले फाइनल कर लिया जाए, जिससे बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा से सभी परिचित हो सकें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी गयी ड्यूटी एवं अपेक्षित कार्यवाही के अनुसार कार्ययोजना के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने निर्देश दिये। समस्त सम्बंधित विभागों द्वारा विभागीय योजना, उत्पादों से सम्बंधित स्टॉल, प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि इस बार कबीर अकादमी के अन्दर भी इवेन्ट कराये जाने की योजना है, जिसमें कबीर विचारधारा के सूफी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि आम नागरिक एवं दर्शकगण संत कबीर दास की विचारों से प्रेरित हो सके तथा कबीर विचारधारा का प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, पर्यटन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 01 सप्ताह के अन्दर आवश्यकतानुसार टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कौन सा कार्य किस स्पॉन्सर/फर्म/विभाग द्वारा किया जाना है तथा आय-व्यय का स्पष्ट डाक्युमेन्टेशन भी कर लिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो में मगहर महोत्सव आयोजन के दौरान यदि किसी प्रतिभागी कलाकार का भुगतान नही हो पाया है तो वह मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एवं पर्यटन अधिकारी की संयुक्त समिति के समक्ष आवेदन कर सकते है जिसका समिति द्वारा सत्यापन के उपरान्त भुगतान कराया जा सकेगा।
अपर जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है कि इस बार का संत ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ अब तक का सबसे भव्य, आकर्षक एवं बड़ा महोत्सव हो सके।
जिलाधिकारी ने संत ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले संत ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, डिप्टी करेक्टर कलेक्ट्रेट डा. सुनील कुमार, एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, तहसीलदार सदर जर्नादन, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, महोत्सव समिति संस्थापक सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, एडीएसटीओ रविन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समिति के सदस्यगण एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन, भोजपुर में दिखा विपक्षी एकजुटता का नजारा

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा…

23 minutes ago

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…

3 hours ago

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

14 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

14 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

15 hours ago