सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सलेमपुर के डॉक्टरों तथा कर्मचारी के कारण अस्पताल खस्ते हालत का शिकार होते आ रहा है।मरीज पहुंच कर इंतजार करते है लेकिन डॉक्टर साहेब तथा अस्पताल के कर्मचारी गायब रहते है।विगत महीनो से लागतार डॉक्टर तथा कर्मचारियों के समय से ना आने के मामले में कई अखबार द्वारा इसको प्रकाशित किया गया हालाकि इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद के कुछ और भी आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई बावजूद इसके सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी अपने आदत से बाज आते नही दिख रहे।जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कुछ कर्मचारियों को गैरहाजिर कर कारवाई की लेकिन बावजूद इसके कोई फर्क।देखने को नही मिला ।सुबह आठ बजकर चालीस मिनट तक डॉक्टरों के केबिन में ताला लटका मिला हालाकि सिर्फ एक डॉक्टर राजेश कुमार का केबिन खुला था और वो उपस्थित थे।बाकी सभी डॉक्टर इस समय तक अनुपस्तिथ थे ,और उनके मरीज उनके इंतजार में बैठे थे।इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सलेमपुर के अधीक्षक अतुल कुमार से बात करने पर बताया गया की मैं खुद सुबह इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हु ऐसा होने पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष