
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चार आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक ने बताया कि, संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 636/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम, प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, रियाजुद्दीन पुत्र रहीम खां निवासी बरसैनी टोला उजरी पट्टी थाना पिपराईच गोरखपुर, अच्छेलाल पुत्र हरि निवासी बरौली थाना पिपिराईच जनपद गोरखपुर, अमित कुमार पुत्र रामदरश निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा गोरखपुर के पंजीकृत किया गया । उक्त गैंग का गैंग लीडर प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु, आये दिन आमजन मानस से मार पीट करना व धोखाधडी जैसे अपराध करना शामिल हैं। इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना चौरी चौरा पर मु0अ0सं0 636/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा