Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज एसिड अटैक का मामला सामने आया है। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा पर तीन युवकों ने तेजाब फेंक दिया। सौभाग्य से छात्रा ने अपना चेहरा बचा लिया, लेकिन उसके दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, रविवार (26 अक्टूबर) को छात्रा एक्स्ट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर पहुंचा। आरोप है कि ईशान ने अरमान को बोतल दी और अरमान ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया।
यह भी पढ़ें – वन विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों से मचा हड़कंप, लक्ष्मीपुर रेंज की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल छात्रा को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके की जांच कर मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – मोहन सेतु जनहित के लिए अतिआवश्यक: कनकलता सिंह
