Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के एक गांव में गत बुधवार को एक अल्पवयस्क बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित मैनुद्दीन उर्फ बुलु ने बालक को घर से दूर बांसवारी में ले जाकर कुकर्म कर डाला। बालक ने रात में अपने परिजनों से घटना की जानकारी दी।पीड़ित बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम आरोपी के विरुद्ध धारा 377 आईपीसी व धारा 5डी पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई गिरधारी यादव, रोमेश कुमार, कांस्टेबिल वरुण यादव, व सुनील यादव व विनय कुमार कुशवाहा की टीम थानाक्षेत्र के राजापाकड़ (मिश्रौली) चौराहा पर पहुंची तो वहां खड़ा आरोपित जो सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था, पुलिस को देखते ही नहर की पटरी से उतरकर खेत की तरफ़ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि विधिक कार्यवाही करने के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments