February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी का आरोप

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) खजनी थाना क्षेत्र के भिउरी गांव की मीना देवी ने गांव के दबंग लोगों पर जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का भी आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिउरी गांव के प्रेमचंद मिश्रा की पत्नी मीना देवी का पैतृक जमीन घर के पीछे पड़ा हुआ है जहां कुछ दबंग लोग मारपीट कर उस पर कब्जा जमाना चाहते हैं जिसको लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। मीना देवी के अनुसार 28 नवंबर को दिन में करीब 10 बजे लाठी-डंडे से लैस 25 की संख्या में लोग जमीन पर कूड़ा करकट आदि डालकर कब्जा करने की नियत से पहुंचे जहां मीना देवी ने इसका विरोध किया, जिस पर मीना देवी को जान से मारने की धमकी दी गई। मीना देवी का कहना है कि उक्त लोग दबंग प्रवृति के हैं जो आए दिन मारपीट करते हैं। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। मीना देवी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने के साथ पुलिस अधीक्षक साउथ से की है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही मीना देवी कहना दबंगो द्वारा मेरे घर पर कब्जा किया जा सकता हैं क्योंकि दबंगो द्वारा हमको कई बार मारा पीटा गया हैं परन्तु पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी हैं