बरेली/नवाबगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा की मां ने उसकी बेटी के प्रेमी और उसके परिजनों पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है।
शादी का झांसा देकर बुलाया, फिर दी यातना – मां का आरोप
पीड़िता की मां के अनुसार, 8 अक्टूबर को उसकी बेटी जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ बरेली गई थी। दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी।
आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी मौसी के घर बुलाया और वहां अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की पिटाई की और उसे जहर पिला दिया।
यह भी पढ़ें – नोबेल प्राइज 2025: किसी ने कॉल काटा, किसी के दरवाजे पर सुबह हुई दस्तक – ऐसे मिली विजेताओं को जीत की खबर
अस्पताल में इलाज के दौरान दर्ज हुए बयान
घटना के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए।
पीड़िता की मां का आरोप है कि रात में आरोपी युवक उसे अस्पताल से जबरन छुट्टी कराकर ले गया।
पुलिस को दी सूचना, हुई कार्रवाई
बताया गया कि जब युवक छात्रा को लेकर कस्बे के पटेल चौक पहुंचा, तो छात्रा ने मौका पाकर डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा और आरोपी युवक दोनों को कोतवाली नवाबगंज ले जाकर पूछताछ की।
जांच के आदेश, पुलिस सक्रिय
एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र पर एसपी दक्षिणी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
थाना हाफिजगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।