

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बखिरा थाना अंतर्गत नंदौर निवासी रफीक खान पुत्र जलीस खान ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि हमारे चार बकरे घर के पास चर रहे थे। कुछ देर बाद यह बकरे को मृत मिले।रफीक ने लिखा है कि हमें सन्देह है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने बकरों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला है। उसने उचित कार्रवाई की मांग की है।