
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।
विकास खण्ड मिठौरा की ग्राम पंचायत नाथनगर में ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी का मामला पकड़ते हुए प्रशासन को चौकन्ना कर दिया। ग्रामीणों ने बेलभरियां की ओर से मोटरसाइकिल पर लादकर लाए जा रहे दो बोरी खाद्यान्न को पकड़कर घंटों गांव में रोके रखा। लेकिन, सूचना के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अगुवाई में युवक और राशन को चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना नाथनगर गांव के पूरब श्रीवास्तव के घर के पास की है, जहां सन्नी दूबे, अरशद खान, कन्हैया, राहुल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने गांव के ही युवक सोनू कुमार को बेलभरियां की ओर से आते देखा और उसकी मोटरसाइकिल रोक ली। बाइक पर लदी दो बोरियों में राशन देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने वीडियो बनाते हुए युवक से पूछताछ शुरू कर दी।
युवक सोनू कुमार ने शुरुआत में घबराते हुए राशन को गांव के कोटेदार का बताते हुए गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल पीआरबी, आपूर्ति निरीक्षक और उपजिलाधिकारी को सूचना दी। लेकिन, घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्राम प्रधान निसार अहमद की अगुवाई में युवक और मोटरसाइकिल सहित राशन को चौक थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की सतर्कता से उजागर हुई खाद्यान्न की कथित हेराफेरी, प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज
इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि सरकारी राशन को मनमानी तरीके से इधर-उधर ले जाकर गरीबों का हक छीना जा रहा है। यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार