
जमाकर्ता के निधन पर पासबुक लेने पहुंचे खाताधारकों को पता चली सच्चाई
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट चेरो के लगभग दर्जनों लोगों के पोस्टऑफिस मे आरडी और बचत खाते के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कई वर्षों से धन वसूली कर रहा था जिसे वो खाते के पासबुक पर चढ़ाता रहता।पिछले दस दिन पूर्व जमाकर्ता के निधन पर सभी आरडी और बचत खाता धारकों ने उसके घर जाकर पासबुक को वापस लिया और पोस्टऑफिस जाकर अपने खाते को चेक किया जिसके बाद सभी खाताधारकों की आंख खुली रह गई। जमाकर्ता द्वारा वसूले गए रुपए सिर्फ पासबुक मे चढ़ा दिए जाते थे लेकिन बैंक तक वसूली गए रकम जमा नहीं हुई। इस बात की सूचना जब गांव के अन्य लोगों तक पहुंची तो सभी खाताधारकों ने अपने अपने खातों को बैंक मे चेक कराया जिसके बाद सभी के खाते महज पांच सौ और हजार रुपए जमा हुए थे जबकि वर्षों से आरडी के खाता के नाम पर प्रतिदिन व्यक्ति रुपए वसूलता था। इस दौरान कुछ खाताधारकों ने मृत्यु जमाकर्ता के घर जाकर परिजनों से कहा सुनी भी हुई।ग्राम चेरो के निवासी अकबर अंसारी का 31000 रूपए , इस्लाम का दो लाख पचपन हजार रुपए , गुडु पुत्र रामायण 26 हजार , आशिक अंसारी के 30 हजार व अन्य लगभग दर्जनों से अधिक लोगों के किसी के चार लाख तो किसी के 30हजार जमाकर्ता को दिया है। ये सभी लोग बैंक जाकर अपने खाता को चेक कराया तो किसी के खाते मे पांच सौ तो किसी के खाते मे महज एक हजार रुपए ही है। इस सूचना से ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है वहीं सभी ने इसकी नाराजगी जाहिर की । इस संदर्भ ने पोस्ट मास्टर चकरा विनोद कुमार से फोन पर बात करने पर इन्होंने बताया कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान मे आया है इसपर हमारा विभाग जांच कर रहा है इसकी पुष्टि होने पर ही कुछ बताया जा सकता है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम