Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l देवगांव कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम 6.8 लाख रूपए की ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी निवासी महेन्द्र सोनकर पुत्र बलदेव सोनकर 19 सितम्बर 2022 को स्थानीय थाने पर पर शिकायत किया गया था, कि मेरी लडकी को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी रवि पुत्र सोटीलाल सा0 छोटी कटौली थाना देवगांव ने 680700/- रुपये लेकर धोखा-धडी की गई।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आरोपी रविन्द्र कुमार रवि पुत्र स्व0 सोटीलाल उर्फ धावल निवासी, छोटी कटौली थाना देवगांव को खरगा भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दुबे व का0 अरविन्द पासवान शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments