
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) तीन वर्ष पूर्व हुए हत्या के मामले में सत्र न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न होने पर आरोपी को एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। कोर्ट ने साक्ष्य मिटाने के मामले में भी अभियुक्त को दो वर्ष का कारावास व एक हजार का अर्थदंड लगाया है। दीवानी न्यायालय के जिला शासकीय अधिवक्ता मुन्नू लाल मिश्र ने बताया कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनंद टेपरा दाखिला बदरौली निवासी श्रीपाल ने 30 मई 2020 को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 23 मई 2020 की रात से उसकी पत्नी 55 वर्षीय शिवाका देवी गायब थी। 29 मई 2020 को सूचना मिली की उनकी पत्नी की लाश बाबा कुट्टी के पास पड़ी हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया। विवेचना के दौरान वादी तथा उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके घर बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मजगामा निवासी रामसरन पुत्र चतुरी का आना-जाना था। रामशरण का अवैध संबंध मृतका शिवाका से हो गया था। जानकारी होने पर दोनों को मिलने जुड़ने से रोका गया 23 मई 2020 को शिवा का देवी रात 10 बजे अचानक गायब हो गई और 29 मई को उनका शव बाबा कुट्टी के पास पाया गया। पुलिस ने 30 मई को केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया।
More Stories
जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश