
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)06अगस्त..
।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के नेतृत्व में अपराधियों द्वारा अज्ञात चोरी से सम्बंधित माल की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा आज शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 11-30 बजे वीरेन्द्र यादव पुत्र लालजी यादव साकिन पिपरारज्जब थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर निवासी से 06 अदद चोरी के सोलर पैनल प्लेट बरामद कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस मु0अ0सं0- 251/22 धारा 41/411के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई में जुट गयी।गिरफ्तार करने वाली टीम में ऋषि पटेल, विश्वजीत कुमार व सुनील यादव आदि शामिल रहे।
संवादाता कुशीनगर..
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)