देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जीआरपी थाना देवरिया पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 22,500 रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन देवरिया के प्लेटफार्म संख्या-01 के पास बने साइन बोर्ड के नीचे से आरोपी जिशान अंसारी पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी काशीराम आवास ब्लॉक नं. 17/1, पुरवा मेहड़ा थाना कोतवाली, जिला देवरिया (उम्र 19 वर्ष) को दबोचा गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन, टिकट घर, यात्री हाल, प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्रियों पर डंडा मारकर उनका मोबाइल व सामान छीनकर चोरी करता था और फिर उसे घूम-घूमकर बेच देता था। चोरी से मिली रकम से वह अपना खर्च चलाता था।
गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ थाना जीआरपी देवरिया में मु0अ0सं0-37/25 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस तथा थाना कोतवाली नगर देवरिया में दर्ज अन्य मामलों से संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आएगी।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय
उपनिरीक्षक प्रातचन्द पाठक
हेड कांस्टेबल रजनीश यादव
कांस्टेबल समीर सिंह
कांस्टेबल सुनील कुमार यादव