बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान रात में एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है, उसके पास से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे सीज कर दिया गया है और आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी सीमा पर पिलर संख्या 651/11 के पास पुलिस टीम के उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, सिपाही धीरज कुमार, रामवीर चौहान और सशस्त्र सीमा बल के एएसआई एल लोकेंद्र, कांस्टेबल एस मुत्तु सेलवा कुमार, सुरेन्द्र कुमार थोराट, प्रशान्त और मनीष पांडेय संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के दौरान एक युवक भारत में प्रवेश करते दिखाई दिया जिसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई,बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि पकड़े गए तस्कर रूपईडीहा थाना क्षेत्र के घसियारन मोहल्ला निवासी जुबेर पुत्र गुज्जन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के कमान्डेंट बासुकी नंदन पांडेय ने बताया की बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 18 लाख रूपये है आंकी गई है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर