Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशीली दवा संग आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवा संग आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।इंडो- नेपाल बार्डर पर तैनात 22वी बटालियन के एसएसबी व लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के समीप एक संदिग्ध युवक के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की खेप बरामद किया है। प्रतिबंधित दवाओ में एनआरएक्स प्रॉक्सीस्पास 2136 कैप्सूल व स्पासप्रोक्स 480 कैप्सूल बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय ड्रग तस्कर के कैरियर उपरोक्त दवा भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल राष्ट्र ले जाने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम सैफ रजा पुत्र मोहम्मद तारीफ निवासी ग्राम चुनवटियां थाना महराजगंज बताया। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट सफवान, इंस्पेक्टर जयंता घोस, जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, प्रदीप सिंह व चौकी पुलिस के इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय, अजीत यादव, पवन गिरी शामिल रहें।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नीरज राय ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर चालान कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments