देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना सुरौली पुलिस द्वारा विगत रात्रि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। इस दौरान मगरू चौराहे के पास से नरसिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय रामनाथ चौहान, निवासी अमेठी मंदिर, उमानगर, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक देशी पिस्टल (.32 बोर) एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में थाना सुरौली पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणनरसिंह चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहाननिवासी— अमेठी मंदिर, उमानगर, थाना कोतवाली, जनपद देवरियाबरामदगी का विवरणएक देशी पिस्टल (.32 बोर)एक जिंदा कारतूसगिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमउ0नि0 ज्ञान सिंह पटेलउ0नि0 इजहार खानका0 राजू राजभरका0 गोविन्द यादवका0 बेलाल अंसारी(थाना सुरौली, जनपद देवरिया)पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध हथियारों व अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
