सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। दस दिन पूर्व एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उसके गांव विशनपुरा के पास से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी की मां ने दस दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री को पास के ही गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी रसीद अहमद पुत्र झब्बू को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।