
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर बसंतपुर धूसी पुलिया के पास से तिलक समारोह से चोरी गई बाइक समेत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी। कुशीनगर जनपद के चौरा खास थाना अंतर्गत शंकर पटखौली निवासी सूरज प्रजापति पुत्र पौहारी प्रजापति 7 मार्च को देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव में एक तिलक समारोह में सम्मिलित होने गए थे।जहां तिलक समारोह से उनकी बाइक चोरी हो गई।काफी खोजबीन करने के उपरांत जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि उसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी की मुकामी थाने में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित अभियुक्त चोरी की बाइक को कुशीनगर जनपद में बेचने के लिए जा रहे हैं।पुलिस मुखबिर खास की बातों पर विश्वास कर बसंतपुर धूसी पुलिया के पास से चोरी की बाइक समेत प्रशांत गुप्ता उर्फ कल्लू 20 वर्ष पुत्र हरिलाल निवासी रतनपुरा एवं बाल अपचारी करन प्रसाद 16 वर्ष पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी भगौना टोला पचरुखिया को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को बरामद कर जेल भेज दिया।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया