July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को धमकाने का आरोप, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिखपुर गांव में एक नाबालिग युवक को पुरानी रंजिश के चलते धमकाने और जातिसूचक कानून का दुरुपयोग कर फँसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनों ने सिकन्दरपुर क्षेत्राधिकारी को मंगलवार को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बसारिखपुर निवासी दिलीप कुमार यादव का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु यादव रविवार 19 मई को बसारिखपुर चट्टी स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था। तभी गांव के ही सहवाग राम, दीपू राम समेत लगभग दस युवक वहां पहुँच गए और उसे घेरकर धमकाने लगे। आरोप है कि युवकों ने जातीय कानून (हरिजन एक्ट) का नाम लेकर फर्जी मुकदमे में फँसाने और उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी।
हिमांशु ने जब शांतिपूर्वक पढ़ाई करने की बात कही तो एक आरोपी ने कहा कि इसका पैर तोड़ दो, इसे हम पढ़ने नहीं देंगे। परिजनों का कहना है कि यह विवाद किसी पुरानी रंजिश के चलते है और जानबूझकर उनके पुत्र को परेशान किया जा रहा है।
पीड़ित के पिता दिलीप यादव ने सीओ सिकन्दरपुर को पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।