July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लेखाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण- छात्रों को पढ़ाया भी

👉नही बने भोजन तो मुझे करो फोन

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)27 अगस्त..

शासन की मंशानुसार लेखाधिकारी त्रिभुवनलाल ने आज शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घोरठ शंकरपुर के लखी बाग में संचालित सहायता प्राप्त किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुँचकर मध्यान्ह भोजन,कर्मचारियों की उपस्थिति,छात्र उपस्थिति व छात्रों में पठन-पाठन की विधिवत जाँच- पड़ताल किया तथा अपूर्ण प्रपत्रों को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।


मिली जानकारी के अनुसार लेखाधिकारी त्रिभुवनलाल आज बेसिक शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक पंकज राय के साथ किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10:25 पर पहुँचे जहाँ सर्वप्रथम वह रसोईकक्ष में बन रहे मध्यान्ह भोजन की जाँच किया।उन्होंने रसोईयों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए हर हाल में पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने का आदेश दिया।जाँच के क्रम में लेखाधिकारी ने अध्यापक उपस्थिति पंजिका, मध्यान्ह भोजन पंजिका व छात्र उपस्थिति पंजिका की बिन्दुवार जाँच किया जिसमें उन्होंने प्रतिदिन छात्र उपस्थिति पंजिका में उपस्थित- अनुपस्थित छात्रों की संख्या को अंकित करते हुए बालक-बालिकाओं की अलग-अलग संख्या लिखने को आवश्यक बताया।

श्री लाल विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता की जाँच हेतु अध्ययनरत छात्रों की कक्षाओं में गये और उनसे विषय व सामान्य ज्ञान से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका समुचित जवाब मिलने पर संतुष्ट भी हुए।उन्होंने षष्ट,सप्तम और अष्टम कक्षाओं में 15-15 मिनट तक छात्रों को श्यामपट पर भारत का मानचित्र उकेर कर पढ़ाया भी।इस दौरान उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए एकाग्रचित्त व दृढ़प्रतिज्ञ होकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों की संख्या व पठन-पाठन की व्यवस्था से संतुष्ट लेखाधिकारी ने प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह से विद्यालय को और विकसित करने तथा अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस दौरान महातम गुप्ता,विनोद कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश शर्मा, सिराजुद्दीन अंसारी,बृजेश पटेल,रणवीर कुमार सिंह,सुनील गुप्ता, इबराना खातून व शिवनाथ पासवान आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

संवादाता कुशीनगर…