July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल निलंबित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम मे एक लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट फीड करने के संबंध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे द्वारा जांच की गई। मामले की जांच में पाया गया कि सम्बन्धित लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लंबित जांच आख्या सन्दर्भ संख्या- 40018624011559 के द्वारा आवेदक नन्दकिशोर व बीरेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम-बरी, तप्पा दखिन हवेली, परगना मगहर पूरब, तहसील- खलीलाबाद, जनपद-संत कबीर नगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें संबंधित लेखपाल द्वारा पूर्व की रिपोर्ट में उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षर व दिनांक की ओवरराइटिंग करके 22 अक्टूबर 2024 लिखकर व बिना आवेदक से मिले व हल्के में गये जांच आख्या प्रेषित कर दी गयी है।
उप जिलाधिकारी श्री दुबे ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत प्रकरण की जांच की गयी। जिसमें लेखपाल द्वारा उक्त कृत्य किये जाने के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बन की कार्यवाही कर दी गयी है।

You may have missed