जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ग्रामीण इलाके गांव सोंधा स्थित इंडियन बैंक शाखा के कर्मचारियों की मनमानी से खाताधारकों को, काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।जरूरी काम के लिए ग्राहकों को कई कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।आरोप है कि शाखा में कैशियर दोपहर बाद आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं।बैंक कर्मचारियों के अड़ियल रवैए से खाताधारकों में रोष व्याप्त है।सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग महिलाओं को हो रही है।गांव रम्पुरिया न्यूरिया के दिव्यांग अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को वह बैंक में रुपए निकालने गया,कई घंटे बैठा रहा ढाई बजे तक कैशियर नहीं आए।निराश होकर घर लौट आया।वहीं रामदेवी, राममूर्ति, हेम सिंह, वीरपाल,दुर्गेश कुमार, पेशकार यादव,अभिषेक यादव, महिपाल सिंह आदि खाताधारकों ने उच्च अधिकारियों से बैंकिंग व्यवस्था ठीक करवाए जाने की मांग की है।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम