Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला सहकारी बैंक मैनेजर पर ऋण का पैसा गबन का खाताधारकों ने...

जिला सहकारी बैंक मैनेजर पर ऋण का पैसा गबन का खाताधारकों ने लगाया आरोप

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला सहकारी बैंक शाखा सिसवां के प्रबंधक को शुक्रवार की सुबह एक दर्जन खाताधारको ने उनके आवास से पकड़ कर पुलिस चौकी ले गये। जहां उन्होंने लिखित तहरीर देकर प्रबंधक द्वारा खाताधारकों के केसीसी व पशुपालन के लिए बैंक से लिये गए ऋण में पैसे गबन करने का आरोप लगाया है।इस मामले मे पुलिस पूछ-ताछ कर रही है।
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बन्नी और बसडीला निवासी श्रीपत, वकील, सुरेंद्र, रमावती,श्रीराम, राम नगीना, रामभजन, , फुलवासी, शिवशंकर, विपिन,जीवधन,भिखारी आदि ने पुलिस को दिये तहरीर मे आरोप लगाया हैं कि जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारकों को ऋण,केसीसी, पशुपालन आदि के लिये बैंक एकाउंट में दर्ज रकम व प्राप्त रकम में हेराफेरी कर पैसे का गबन किया गया। बार बार पास बुक मांगने पर पास बुक नही देते थे। सिसवां शाखा पर एक खाताधारक के पहुंचने पर पता चला कि प्रबंधक का घुघली शाखा पर तबादला हो गया है। सिसवां शाखा के नये प्रबंधक ने जब कर्जे की राशि बताई तो खाताधारकों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पूर्व मे तैनात प्रबंधक से इस मामले मे पूछा जाने लगा तो ठीक से जवाब नही देते थे और बातों मे उलझाते रहे। जबकि बीच में खाताधारकों से ब्याज का पैसा कड़ाई से वसूली करते हुए जेल भेजनें की धमकी भी देते थे। इस संदर्भ मे बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पास बुक नही बनने से कुछ गड़बड़िया हो गई है। पास बुक छपवा कर कुछ खाताधारकों को दिया गया है और कुछ लोगों को पास बुक देने के बाद रकम का मिलान किया जायेगा।कोई पैसा गबन नही हुआ है।इस मामले में चौकी प्रभारी सिसवां बृजभान यादव ने बताया कि तहरीर मिली है पूछ-ताछ की जा रही है, जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments