Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोंडा लखनऊ राजमार्ग पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट से हो...

गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट से हो रही दुर्घटनायें- जयचंद सिंह सपा नेता

कर्नलगंज, गोण्डा ।(राष्ट्र की परम्परा) गोण्डा – लखनऊ राजमार्ग पर मानक के विपरीत थोड़ी थोड़ी दूर पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जानें जा रही हैं। जिम्मेदारों पर बड़ा आरोप लगाते हुए उक्त बातें समाजवादी पार्टी नेता एवं पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के सुपौत्र जयचंद सिंह ने अपने बयान में कही हैं। मंगलवार की सुबह चौरी चौराहे के पास घटित घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है ,तथा उन्होंने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि जरवल गोण्डा फोरलेन सड़क तो बनी लेकिन इस पर जितने भी कट बने हुए हैं। वह मानक के विपरीत और गलत हैं। जो सड़क हादसे का कारण बनते हैं। उन्होंने गोंडा से बालपुर, चौरी चौराहा, कर्नलगंज अस्पताल मोड़, शाहपुर चचरी, भंभुआ तथा जरवल रोड के अलावा सारे कट बंद किए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments