
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की मझौली चौकी अंतर्गत भगड़ा भवानी वार्ड नंबर 01 निवासी हीरालाल यादव (60 वर्ष), पुत्र स्व. कैलाश यादव की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब वे सड़क पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सलेमपुर से बिहार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने भगड़ा भवानी मंदिर के पास हीरालाल यादव को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा मझौली चौकी को दी गई। घायल अवस्था में ही उन्हें सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही जांच:
पुलिस ने वाहन की पहचान और चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।