Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़हरा फार्म रोड पर हादसा, स्कूटी खंभे से टकराने से युवक की...

बड़हरा फार्म रोड पर हादसा, स्कूटी खंभे से टकराने से युवक की मौत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जखीरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़हरा फार्म रोड पर छोटा टोला के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक की पहचान मुन्ना पुत्र रामजतन निवासी सतभरिया महुवा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना अपनी स्कूटी नंबर यूपी 57 बी वी 8614 से जा रहे थे, तभी अचानक नियंत्रण खोने पर उनकी स्कूटी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मेंद्र जैन मय हमराही दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिलता है तो अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments