संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के धनघटा इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हैंसर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 65 वर्षीय कबाड़ व्यवसायी गिरिजा प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरिजा प्रजापति कबाड़ खरीदने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान धनघटा से शनिचरा बाजार की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही धनघटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।