

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्रान्तर्गत गंगा पूर नहर के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर अवधेश (36) की मौत हो गई व सनी देवल (24) पुत्र संतराम निवासी नव्वौगांव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चर्दा ले गए। जहां चिकित्सकों ने सनी देवल की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर विधिक कार्यवाही में जुटी गई।
मृतक के भाई अनुज कुमार सोनकर का कहना है कि अवधेश के लड़की की शादी 28 मई को होनी थी। भाई खाना बनाने वाले कारीगर से बात करने के लिए केवलपुर गए हुए थे। वापसी में गंगापुर नहर के पास कार से एक्सीडेंट हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार देर शाम को गंगापुर नहर के पास तेज रफ्तार कार यूपी 32 ईएन 7373 टाटा इंडिका ने मोटरसाइकिल यूपी 40 एके 3349 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अवधेश पुत्र हरिराम निवासी नवागांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व सनी देओल पुत्र संतराम निवासी नवागांव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे पुलिस एसआई रुदल बहादुर, दीवान राकेश, राजेन्द्र कुमार, अवधेश, संदीप यादव ने गाड़ी को कब्जे में लेकर के आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान