बरहज/देवरिया(राष्ट की परम्परा)
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं एबीवीपी द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही ना किए जाने को लेकर, अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विगत दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, और विश्वविद्यालय के कुलपति ने पुलिस के साथ छात्राओं पर लाठीचार्ज कराने का दंडात्मक और दमनकारी कार्य कराया गया। इसके विरोध में बरहज नगर के अभाविप कार्यकर्ताओं ने आश्रम रोड पर कुलपति और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। जिला संयोजक डॉ शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे प्रदर्शन में जिस बर्बरता से निहत्थे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, उसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है निरंकुश विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के संरक्षण में पल रहे वर्दीधारी गुंडों को यह स्मरण रहे कि अपने नाकामी और गलतियों को छिपाने के लिए लोकतंत्र में अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने वाले निर्दोष विद्यार्थियों पर प्रहार करने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रदर्शन में सूरज कुशवाहा, रोहन सिंह, मुकेश सिंह, लक्की यादव, अनमोल मिश्रा ,सचिन पाल, अमित ,राजू ,साका त्रिपाठी, रोहित जायसवाल ,विशाल ,राजन ,सोनू पाठक ,राजेश्वर ,आशुतोष के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन