July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आसपा ने किया पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में आजाद समाज पार्टी जिला इकाई ने शनिवार को नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आवश्यक बैठक किया। बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।
पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस हमले का न्यायिक जांच कराए और दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करे नहीं तो पूरे देश में पार्टी आंदोलन करेगी।पार्टी के नेता मुजफ्फरपुर के खतौली में एक धन्यवाद सभा कर रहे थे। सभा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने दर्जनों गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया था। बैठक में अनिल कुमार, डॉ. आरपी काशी, विशाल, संदीप आदि उपस्थित रहे।