
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बरहज क्षेत्र के टेकुआ चौराहे पर, प्रचंड बहुमत से दिल्ली नगर निगम चुनाव में, डॉ शैली ओवेरॉय के जीत की खुशी पर प्रांतीय सचिव रामकिशोर चौहान ने कार्यकर्ताओं व आमजन को मिठाई, खिलाकर खुशी का इजहार किया। चौहान ने कहा कि सत्य और संघर्ष की जीत है, 150पार्षदों का मत पाकर आज 77दिनों के बाद दिल्ली के जनता को एक ईमानदार मेयर पाने
का गौरव प्राप्त हुआ है। रामकिशोर चौहान ने बताया कि 10मनोनित सांसदो और 14मनोनित विधायकों, सहित 250पार्षदों में से 241 पार्षदों ने अपने मताधिकार देकर, दिल्ली में पूर्व से काबिज भ्रष्टचारियो को हटाने का कार्य किया है। ईमानदारी और सच्चाई, एवं शराफत का देन हैं, कि भाजपा की तानाशाही रवैया से दिल्ली की 2करोड़ जनता की जीत हुई है। हर्ष व्यक्त करने वालो में जिला कार्यकारिणी के सदस्य दयालू चौहान, डा मुकेश चौहान, तेजप्रताप मिश्रा, विपिन चौहान, धर्मेंद्र सिंह, रामविलास, शत्रुघ्न चौहान, रणवीर , रेशमी देवी, जदूरानी देवी, जोखू, जमील अहमद,शिव बहादुर सिंह, शिवचन्द चौहान, बसंत कुमार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’