Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के अंतर्गत रविवार को देवरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार पाठक ने किया। जिसमें आगामी निकाय चुनाव पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें नगरपालिका के अंतर्गत साफ-सुथरी सड़के, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, पथ प्रकाश की व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक जैसी तमाम सुविधाएं मिल सके और जिससे लोगों का मुफ्त इलाज एवं त्वरित चिकित्सा हो सके। नगरपालिका के अंतर्गत चलाए जाने वाले प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था किया जाना, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, फ्री वाईफाई सुविधाएं नागरिकों को मिले जो एक नागरिक होने के नाते सभी नागरिकों का पूर्ण अधिकार है। सभा को मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजय यादव,प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरविंद उपाध्याय,व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लल्लन जायसवाल,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता,प्रदेश सचिव रामकिशोर चौहान,घनश्याम मिश्रा ने संबोधित किया।और सभी स्थानों से आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने एवं झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मत देने हेतु मतदाताओं से निवेदन किया। सभा में हरीनाथ पांडे, दिनेश, आनंद, विनीत दुबे राजेश गुप्ता ,राधेश्याम बौद्ध , सुरेश अग्रवाल, मसूदा मां अहमद, बीपी सिंह,अमित सिंह, राकेश गुप्ता एडवोकेट, नंदलाल, अविनाश सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा का आयोजन वार्ड नंबर 13 के सभासद प्रत्याशी शमशाद अली ने किया।तथा संचालन पूर्व महासचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments