बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) रूपईडीहा नगर पंचायत रूपईडीहा में आम आदमी पार्टी रूपईडीहा इकाई ने एक बैठक करके देश और प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध मिलकर आवाज उठाने को लेकर बैठक हुई। महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा l डॉ सत्तार खान ने बताया कि ज्ञापन में लिखा गया कि निकाय चुनाव में सरकार ने जानबूझकर हाईकोर्ट में कमजोर पैरवी की। इनकी मंशा पिछड़ों को आरक्षण का लाभ दिलाने की नहीं है। पार्टी के नगर अध्यक्ष रिजवान मलिक ने आरोप लगाया कि पिछड़ों को स्थानीय निकाय में वर्षों से मिलता आ रहा आरक्षण इस बार सरकार और कोर्ट की नूराकुश्ती में फंस गया हैlपार्टी के नगर महा सचिव भीष्म त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण के लाभ को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के इस कदम के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। स्थानीय निकाय चुनावों में जब तक पिछड़ा वर्ग को रिजर्वेशन नहीं मिल जाता है, तब तक ये संघर्ष जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर हमारे शीर्ष नेता सड़क से लेकर संसद तक में पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अमन मदेशिया ने कहा कि हमारे सांसद संजय सिंह ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बी जे पी सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन सभी जिलों में पिछड़ों को हक दिलाने तक करेगीl इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एलान कर दिया है कि यूपी नगर निकाय चुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगीlबैठक में जिला कार्यकरिणी सदस्य व नगर पंचायत चुनाव प्रभारी शकील अहमद, अमित निषाद, चुन्नू, छोट, अल्तमस, रोहित ,पवन, रोहित, नन्द किशोर आदि मौजूद रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज