यदि सत्ता में आए तो बरहज का होगा चौमुखी विकास- विजय गुप्ता
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका क्षेत्र के बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम रोड में रविवार को नगर पालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
आपको बताते चले कि रविवार को नगर पालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव रामकिशोर चौहान ने आश्रम रोड स्थित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।जिसमें विजय गुप्ता ने मीडिया से बताया कि आज के समय में पूरे प्रदेश में लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है, यही नहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार के द्वारा जनता को दिए गए शौचालय इस समय शोपीस बनकर रह गए हैं, जहां पर सरकारी शौचालय का निर्माण कराया गया है वह शराबी और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है, हम ऐसा होने नही देंगे। उन्होंने बताया कि हर चौराहे पर मेरे द्वारा महिला विंग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।वही
प्रदेश सचिव रामकिशोर चौहान ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी को भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है, लेकिन केंद्र सरकार में बैठे लोगों द्वारा लगातार हम लोगों के अगुआ अरविंद केजरीवाल पर अनेक प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है,जबकि वह आरोप सिद्ध नहीं हो पा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार को कहीं ना कहीं अरविंद केजरीवाल से डर है, जिससे वह लगातार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को परेशान करने में लगे हुए हैं। नगर पालिका गौरा बरहज अध्यक्ष पद के प्रत्याशी माया देवी ने बताया कि यदि बरहज की जनता का आशीर्वाद मिला तो हम निश्चित बरहज की दशा और दिशा बदल देंगे।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम