December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आम आदमी पार्टी ने नीट परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीट परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है। इस परीक्षा के परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष हरि नारायण चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरि नारायण चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नीट के परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था परंतु
4 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया, इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छुपाने के लिए इसका परिणाम उक्त दिन घोषित किया गया। इस परीक्षा में 57 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए एक ही कोचिंग सेंटर के कई बच्चों को 720 अंक दिए गए और कुछ बच्चों को 718 719 नंबर दे दिया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत होने पर चार या पांच नंबर कम होने चाहिए तो 718 और 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं इससे प्रतीत होता है कि नीट परीक्षा के परिणाम में गंभीर त्रुटि और धांधली किया गया है।
आम आदमी पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया से नीट परीक्षा के परिणाम की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है। जिससे कि नीट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके।