Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआक्रोश सभा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध उमड़ा अपार हिंदू...

आक्रोश सभा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध उमड़ा अपार हिंदू जन मानस

बोले लोग- बांग्लादेश पर दबाव बनाए सरकार, उसके निर्माण में भारत की अहम भूमिका

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय पर हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में आयोजित जन आक्रोश रैली में उमड़े अपार हिन्दू जनमानस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म और मंदिरों में तोड़फोड़ से आहत लोगों ने अपनी पीड़ा और गुस्से को इजहार कियाl
कलेक्टर के पास आयोजित इस जन आक्रोश सभा में हजारों की संख्या में हिंदू रक्षा समिति के अगुआई में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में हिंदू जन mnans उपस्थित रहाl सभा में अभी वक्ताओं ने समस्त हिंदुओं को एक होकर बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े होने की अपील कियाl
रैली को संबोधित करते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सोनी सिंह उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हिंदू जातिवाद में ना पड़ कर एक होंl तभी पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित रहेगाl उन्होंने कहा कि आज जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसे में गजा, फिलिस्तीन, सीरिया को लेकर आवाज उठाने वाली राजनीतिक पार्टियां और लोग मौन हैl उन्हें हिंदुओं की कोई फिक्र नहींl
कार्यकम के अंत लोगों ने डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अनेक हिंदू नेताओं के साथ जनप्रतिनिधिगण भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष सेतभान राय, विधायक गण अनिल कुमार त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी व गणेश चौहान, भास्कर मणि त्रिपाठी, सतविंदर पाल सिंह जज्जी, देवेंद्र मिश्रा, गौरव निषाद, अरुण गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments