December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य

15 जनवरी आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु समय निर्धारित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद देवरिया में 9380 पेंशनरों द्वारा अभी तक पेंशन की बेवसाईट पर अपना आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है, जिसके कारण ऐसे पेंशनरों को पेंशन की किस्त का लाभ नही प्राप्त होगा। शासन द्वारा 15 जनवरी, 2023 तक आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु समय निर्धारित किया गया है। जिन पेंशनरों द्वारा अभी तक पेंशन की बेवसाईट पर अपना आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है, वे तत्काल अपना आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति मोबाइल न० के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय (विकास भवन) में जमा करा दें साथ ही जिस बैंक खाता में पेंशन की धनराशि जाती है, उस खाता को भी अपने बैंक शाखा में जाकर आधार से लिंक करा लें, अन्यथा की स्थिति में पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं होगा।