
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक 28 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल बड़गों पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सिर से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। सिर की कई नसें कट चुकी हैं और उसे खून की उल्टी भी हो रही है। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद में शामिल लोग गोरखपुर जनपद से आए थे और उनकी संख्या दर्जनों में थी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश