Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी में 11 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने...

हल्द्वानी में 11 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़

हल्द्वानी/उत्तराखंड (राष्ट्र की परम्परा न्यूज)। हल्द्वानी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गन्ना सेंटर क्षेत्र से एक युवक को 11 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब की तस्करी कर इलाके में सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से गन्ना सेंटर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल और ढाबों के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस को देखकर कुछ युवक भागने लगे, जिनका पीछा करने पर एक व्यक्ति मकान के पिछले गेट के पास शराब की पेटियां छिपाने की कोशिश करता मिला।

पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान नवीन सिंह निवासी कुसुमखेड़ा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसने शराब की तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी यह शराब कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments