
भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के धर्मेर गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर लिया। लोगों के अनुसार युवक की मानसिक हालात ठीक नहीं थी।
सूत्रों के अनुसार अवसाद से ग्रस्त युवक शाम को भोजन के बाद,जब सब सोने चले गए तब युवक ने रोशनदान में गमछा से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेर गांव निवासी नीतीश मिश्र उर्फ़ गुलगुल 32 वर्ष पुत्र अवधेश मिश्र शुक्रवार की रात में अपना कमरा बंद कर रोशनदान में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । सुबह जब परिजनों ने देर तक कमरा न खुलने पर जाकर आवाज़ लगाए, दरवाजा खटखटाया, जब काफ़ी देर तक कमरा नहीं खुला। तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। उसे फंदा पर लटका देख परिजन आवक रह गए। परिवार में कोहराम मच गया। नीतीश पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे। जो एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते थे । वह अभी मात्र एक हफ्ते पहले ही घर आये थे।
परिवार में एक छोटा भाई और तीन बहने हैं। पिता अवधेश मिश्रा पूजा – पाठ कराकर अपना जीवनयापन करते हैं। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर भागलपुर चौकी प्रभारी सद्गुरु मिश्र ने बताया कि युवक ने फांसी लगाया था, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया। अभी यह मामला खुदकुशी का ही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।