December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो लाख नेपाली मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

महराजगंन (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी एसएसबी जवानों ने स्थानीय कोतवाली क्षेत्र मरचहवां गांव के समीप से एक संदिग्ध नेपाली नागरिक के कब्जे से दो लाख नेपाली मुद्रा बरामद किया है। एसएसबी टीम ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। सूत्रों की माने तो सीमावर्ती क्षेत्रों से व्यापक पैमाने पर नोटो की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है। वही आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव के मद्देनजर बार्डर पर पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी कड़ी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 22वी वाहिनी एसएसबी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय कोतवाली क्षेत्र मरचहवां गांव के समीप से एक संदिग्ध नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है, तलाशी के दौरान उसके जेब से दो लाख रूपए नेपाली मुद्रा बरामद हुई है। जिसमे एक एक हजार दो सौ नेपाली नोट मिले है। पूछताछ में आरोपित नेपाली युवक ने अपना नाम कर्मचंद भुज पुत्र सोमन भुज निवासी गांव पालिका हरपुर जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र बताया है। इस बाबत द्वितीय कमान अधिकारी वासुपल्ली भोगराजू ने बताया कि एक नेपाली युवक के पास से दो लाख नकद नेपाली रूपए बरामद हुआ है, जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।