बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना सिकन्दरपुर क्षेत्र के सिवानकला गेट के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुकेश कुमार यादव उर्फ प्रियांशु यादव उर्फ भुटिया (20 वर्ष), निवासी नेमा का टोला, थाना सिकन्दरपुर, के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके हाफ लोअर की कमर से 16 अंगुल लंबा धारदार चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह चाकू से लोगों को डराकर काम निकालता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद चाकू को सील कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।