Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatदिल्ली के शालीमार बाग में युवती की गोली मारकर हत्या, पति के...

दिल्ली के शालीमार बाग में युवती की गोली मारकर हत्या, पति के मर्डर केस से जुड़ी पुरानी रंजिश की आशंका

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के शालीमार बाग थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पति की भी हो चुकी है गोली मारकर हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रचना यादव के पति की भी कुछ वर्ष पहले बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रचना लंबे समय से न्याय की लड़ाई लड़ रही थीं। उन्होंने निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई थी, लेकिन पति के हत्याकांड में अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके थे।

फरार बदमाशों पर हत्या का शक

बताया जा रहा है कि पति के मर्डर केस में शामिल कुछ आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे। पुलिस को आशंका है कि रचना यादव की हत्या उसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं यह वारदात गवाही को प्रभावित करने या दबाव बनाने के लिए तो नहीं की गई।

ये भी पढ़ें – ईरान में हिंसक प्रदर्शन: तेहरान में 217 मौतों का दावा, पुलिस स्टेशन के बाहर मशीनगन से फायरिंग

बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका की बेटी ने रोते हुए आरोप लगाया कि उसके पिता के हत्या मामले में गवाही का दौर चल रहा था और उसकी मां मुख्य गवाह थीं। बेटी के अनुसार,
“पापा के केस में छह आरोपी थे, जिनमें से एक सरगना भलस्वा इलाके का रहने वाला था, जो अब तक फरार है। हमें शक है कि उसी ने मुखबिरी कराकर मेरी मम्मी की हत्या करवाई।”

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही शालीमार बाग थाना पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस हत्याकांड ने एक बार फिर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments