मथुरा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के वृंदावन से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने प्रेमानंद महाराज से एकांत दर्शन कराने के बहाने आगरा की एक युवती को बुलाया और होटल में उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर किया रेप
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने युवती को प्रेमानंद महाराज से निजी मुलाकात (एकांतिक दर्शन) कराने का झांसा दिया।
युवक ने होटल में कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने पर युवती ने खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड किए और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।
यह भी पढ़ें – दीवाली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर में नकली मावा और पनीर जब्त
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान सुंदरम राजपूत के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कैसे हुआ संपर्क: इंस्टाग्राम से शुरू हुई बात
पीड़िता ने बताया कि अगस्त माह में इंस्टाग्राम पर आरोपी ने उससे संपर्क किया था।
युवक ने खुद को प्रेमानंद महाराज से जुड़ा व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह उन्हें एकांत में मिलने का स्पेशल टोकन दिला सकता है।
इसी झांसे में आकर युवती मथुरा आ गई, जहां उसने अपनी जान गंवाने जैसी स्थिति का सामना किया।
पुलिस जांच जारी, आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जाएगी। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
