Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सरयू नदी पार परसियां-विशुनपुर देवार क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती के साथ गन्ने के खेत में छेड़खानी की गई। आरोपी ने न केवल युवती को खेत में जबरदस्ती खींच लिया, बल्कि मोबाइल से फोटो लेकर धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो तस्वीर वायरल कर देगा।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार दोपहर पशुओं के लिए चारा काटने खेत गई थी। तभी एक युवक आया और उसका मुंह दबाकर खेत में खींच ले गया। वहां उसने छेड़खानी की और मोबाइल से फोटो ले ली। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि अगर उसने यह मामला पुलिस को बताया, तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
यह भी पढ़ें – भीख मांगने वाली महिला के पास मिले लाखों रुपये, गिनते-गिनते थक गए लोग, पुलिस भी हुई हैरान
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत (तहरीर) दी।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द कार्रवाई की बात कही है।
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।
यह भी पढ़ें – राम मंदिर फैसले को चुनौती देना पड़ा महंगा, पटियाला हाउस कोर्ट ने वकील महमूद प्राचा पर लगाया ₹6 लाख का जुर्माना
