Tuesday, September 16, 2025
HomeHealthट्रेन हादसे में युवक का कटा पैर, लटककर सफर करना पड़ा भारी

ट्रेन हादसे में युवक का कटा पैर, लटककर सफर करना पड़ा भारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे एक युवक का पैर कट गया। हादसा 15017 मुंबई–गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हुआ।

भटनी थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू प्रसाद (25) पुत्र सुगन प्रसाद ट्रेन से दरवाजे पर लटककर सलेमपुर पहुंच रहे थे। जैसे ही ट्रेन दक्षिणी ढाले के समीप पहुंची, संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़े और ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गए। इस दौरान उनका एक पैर धड़ से अलग हो गया।

मौके पर मौजूद यात्रियों और आरपीएफ जवान भगवान प्रसाद ने तुरंत मदद पहुंचाई। घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी सलेमपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर या लटककर सफर न करें, जिससे हादसों से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments