Sunday, December 21, 2025
HomeNewsbeatसंदिग्ध हालात में युवक की मौत से हड़कंप, दो लोगों से पूछताछ,...

संदिग्ध हालात में युवक की मौत से हड़कंप, दो लोगों से पूछताछ, पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोट की पुष्टि

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला मानापुर में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान पहले ही सुमित वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुमित वर्मा रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद अगले दिन उसी मुँहहले से कुछ दूरी पर उसका शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में अब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रविवार को एक महिला सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में गंभीर चोट (हेड इंजरी) और कोमा में जाने की पुष्टि हुई है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। मृतक के पिता द्वारा पहले ही मुहल्ले के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी जा चुकी है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते सुमित की बेरहमी से हत्या की गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर रखा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments