July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मीटर रीडिंग निकालने गए युवक को पुरानी रंजिश के चलते मारी गई गोली

गंभीर रूप से घायल युवक मेडिकल कॉलेज रेफर

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जलालाबाद क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में मीटर रीडर बिजली का बिल निकालना जा रहा था, तभी गांव से पहले ही मोहल्ला गौस नगर निवासी आरिफ पुत्र यामीन के गांव नगला नाथ निवासी युसूफ व् नदीम ने तमंचे से फायर कर युवक को गोली मार दी गोली उसके जाँघ में लगी है। गोली लगने से युवक वहीं मौके पर ही गिर गया,जबकि आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने गोली लगने से घायल आरिफ को देखा तो उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद लेकर पहुंची। जहां सूचना मिलने पर घायल के परिजन औऱ आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंच गए। मौके पर कोतवाल प्रदीप कुमार राय भी पुलिस बल के साथ पहुँचे, ततपश्चात पुलिस ने मौके पर घायल के बयान दर्ज किये। बयान दर्ज करने के बाद गंभीर रूप से घायल यूवक आरिफ को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूत्रों से घटना की जानकारी मिली कि करीब 2 साल पहले आरिफ नगला नाथ निवासी यूसुफ की लड़की को भगा ले गया था, बाद में सामाजिक दबाव पढ़ने के बाद उसने लड़की को छोड़ दिया। यूसुफ ने अपनी लड़की की दूसरी जगह शादी कर दी। तभी से पुरानी रंजीत चल रही थी। शनिवार को युवक आरिफ मीटर रीडिंग निकालने गांव जा रहा था तभी आरोपियों ने तमंचे से उसके गोली मार दी, गोली दाईं जांघ में लगी है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए बताया कि हर बिंदु पर जांच कि जा रही है।